Firing India-Bangladesh border: भारत-बांग्लादेश सीमा पर फायरिंग की घटना, पढें पूरी खबर
Firing India-Bangladesh border: तस्करों की ओर से हमला होने के बाद बीएसएफ द्वारा जवाबी कार्यवाही में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई
नई दिल्ली, 17 मार्चः Firing India-Bangladesh border: भारत और बांग्लादेश की सीमा पर गोलीबारी (Firing India-Bangladesh border) की घटना सामने आई है। तस्करों की ओर से हमला होने पर जवाबी कार्रवाही में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई है। वहीं एक घायल हो गया है। भारत की सीमाओं में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तस्करों ने बीएसएफ के जवानों पर हमला बोला। बीएसएफ की फायरिंग में एक तस्कर को मार गिराया गया, जबकि एक अन्य तस्कर हो गया।
मृतकों और घायलों की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है। गोली लगने से घायल एक अन्य तस्कर का माथाभांगा अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है तथा लगातार घुसपैठ और तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ की गश्ती के कारण तस्करों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या आपने यह पढ़ा…… Stock Market on green mark: शेयर बाजार में होली की बहार, बढ़त के साथ कारोबार कर रहा सेंसेक्स
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक बांग्लादेशी है। घटना बुधवार रात भारतीय सीमा के अंदर हुई। पता चला है कि बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी करते हुए सबसे पहले माथाभंगा 1 प्रखंड के गोपालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के भोगमगुड़ी को आगाह किया था, लेकिन इसके बाद तस्करों ने हमला बोल दिया।
बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इससे एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। सूचना मिलते ही माथाभांगा थाने के आईसी भास्कर प्रमुख सहित अन्य पुलिस अधिकारी रात में मौके पर पहुंचे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि घायल व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के लालमोनिरहाट के पटग्राम के रहने वाले 30 वर्षीय जुम्मन बाबू के रूप में हुई है।