Fab india jashn-e-rivaj campaign: फैब इंडिया ने दिवाली पर चलाया जश्न-ए-रिवाज कैंपेन, बीजेपी ने किया विरोध
Fab india jashn-e-rivaj campaign: विवादों में आने के बाद फैब इंडिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया
नई दिल्ली, 19 अक्टूबरः Fab india jashn-e-rivaj campaign: दिवाली का त्यौहार नजदीक आते ही तमाम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की डिस्काउंट की योजनाएं ला रही हैं। कपड़े, घर सजावट और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी फैब इंडिया ने भी फेस्टिव सीजन पर अपने ग्राहकों के लिए जश्न-ए-रिवाज कैंपेन की शुरूआत की थी। जिस पर हड़कंप मच गया हैं।
Fab india jashn-e-rivaj campaign: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने इसका विरोध किया हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली जश्न-ए-रिवाज नहीं हैं। दरअसल फैब इंडिया ने ट्वीट करके कहा कि जैसा हम प्यार और प्रकाश के त्यौहार का स्वागत करते हैं, फैब इंडिया द्वारा जश्न-ए-रिवाज ऐसा संग्रह है जो खूबसुरती से भारतीय संस्कृति को श्रद्धांजलि देता हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Abu samved mahayagya: गुरुकुल आबूपर्वत में सामवेद पारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न
विवादों में आने के बाद फैब इंडिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। जश्न-ए-रिवाज कैंपेन को लॉन्च करते हुए फैब इंडिया ने कहा कि इस दिवाली पहले से कहीं अधिक हम सभी मित्रों और परिवार से घिरे रहने के लिए आभारी हैं। यह संग्रह अपनेपन की भावना की प्रतीक है, आपसे शिल्प को अपनाने का आग्रह करता हैं।
वहीं यूपी भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने ट्वीट कर कहा कि फैब इंडिया के कपड़े बहुत महंगे हैं और एक बार धोने के बाद बेकार हो जाते हैं, अन्य ब्रांडो की तरफ जाने की जरूरत हैं। एक यूजर ने लिखा कि फैब का बहिस्कार करें, मुझे उनकी बातें समझ नहीं आ रही हैं, ऐसा लगता है कि उन्होंने पाकिस्तान को नौकरी आउटसोर्स कर दी हैं।