DRM rajkot

DRM Rajkot: दहिंसरा के स्टेशन अधीक्षक को डीआरएम ने किया सम्मानित

DRM Rajkot: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए दहिंसरा के स्टेशन अधीक्षक को डीआरएम ने किया सम्मानित

google news hindi

राजकोट, 28 मई: DRM Rajkot: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के दहिंसरा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशि शेखर को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा आज डीआरएम ऑफिस राजकोट स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:- Mizoram stone quarry collapsed: आइजोल में भारी बारिश के कारण पत्थर खदान ढहने से 17 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

16 मई को उपर्युक्त कर्मचारी द्वारा गेट संख्या 67 के गेट मेन द्वारा यह संदेश मिला कि एक ट्रक गेट की फेंसिंग को तोड़कर ट्रेक के बीच में आ गया है। इसके बाद कार्यरत स्टेशन अधीक्षक दहिंसरा शशि शेखर के द्वारा गाड़ी संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा एक्सप्रेस के लोको पायलट तथा ट्रेन प्रबन्धक को वाकी टाकी पर मेसेज करके गाड़ी को घटना स्थल से पहले रुकवाया गया। इनकी सतर्कता और सजगता ने संभावित रेल हादसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

इस अवसर पर राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबन्धक कौशल कुमार चौबे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन आर मीना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर सी मीणा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें