Diwali 2021: देश में दिवाली की धूम, पीएम समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई
Diwali 2021: देश में आज दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा हैं
नई दिल्ली, 04 नवंबरः Diwali 2021: देश में आज दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। लोग जहां बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोशनी के इस त्योहार को अपनों के साथ मना रहे हैं। इस मौके पर सभी दलों के राजनीतिक नेताओं ने देशवासियों को दीपावली शुभकामना संदेश दिया हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों के सुख और उनकी संपन्नता की कामना की हैं। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।
वहीं केंद्र गृहमंत्री अमित शाह ने इस मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों के जीवन में प्रकाश नई उर्जा लेकर आए। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे।
क्या आपने यह पढ़ा…. Rahul dravid: राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, जानें कब से संभालेंगे कमान
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मौके पर ट्वीट कर लिखा कि दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता हैं। यही दीपावली का संदेश हैं। अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो।