Digital Life Certificate: राजकोट मंडल में “डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0” का शुभारंभ
Digital Life Certificate: पेंशन प्रक्रिया में सरलता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में कदम — वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल सुविधा का लाभ

राजकोट, 07 नवम्बर: Digital Life Certificate: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल द्वारा पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए “डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) अभियान 4.0” की शुरुआत की गई है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य पेंशनरों को उनके जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) को डिजिटल माध्यम से सुगमता एवं समय पर जमा करने के लिए प्रेरित करना है।
यह डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 दिनांक 01 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
नवम्बर माह में बैंकों में जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना पेंशन के निरंतर लाभ हेतु आवश्यक होता है। प्रायः बुजुर्ग पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के लिए बैंक तक जाकर प्रमाण पत्र जमा कराना एक थकाऊ और कठिन प्रक्रिया साबित होती है। इसी को सरल बनाने के लिए राजकोट मंडल ने यह (Digital Life Certificate) विशेष डिजिटल पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से पेंशनर अब घर बैठे ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Vande Mataram: “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजकोट रेल मंडल में स्मरणोत्सव का आयोजन
राजकोट मंडल में कार्मिक विभाग के समन्वय से लेखा विभाग द्वारा पूरे नवम्बर माह में यह पूर्णकालिक अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों और बैंकों में सुविधा शिविर एवं काउंटर स्थापित किए गए हैं, ताकि पेंशनरों को अपने दस्तावेज जमा करने में कोई असुविधा न हो।
अभियान के अंतर्गत बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सेमिनार, तथा सूचना शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। राजकोट, मोरबी, जामनगर, सुरेन्द्रनगर आदि क्षेत्रों में कई स्थानों पर कैंप आयोजित किए गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में पेंशनर भाग ले रहे हैं। अब तक लगभग 40 पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर अपने जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम (Digital Life Certificate) से जमा कर चुके हैं।

राजकोट मंडल द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पेंशनरों को यह बताया जा रहा है कि वे एंड्रॉइड मोबाइल या अन्य डिजिटल उपकरणों के माध्यम से घर से ही अपना प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए भी अन्य पेंशनरों को प्रक्रिया की जानकारी एवं लाभ साझा किए जा रहे हैं।
इस अभियान में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के पारिवारिक पेंशनर भी शामिल किए गए हैं। इस डिजिटल पहल से राजकोट मंडल ने वरिष्ठ नागरिकों और पारिवारिक पेंशनरों के जीवन को और अधिक सुविधाजनक एवं सम्मानजनक बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है।


