Ravindra jaishwal Minister

Cooperate with BLOs: सभी लोग बीएलओ का सहयोग करे: मंत्री रविन्द्र जायसवाल

Cooperate with BLOs: मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने एस आई आर अभियान में सहयोग के लिए सभी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, नवजवानों, मतदाताओं से की अपील

  • जिन लोगों को फार्म अभी नहीं मिला हो, वे बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म अवश्य कर ले प्राप्त और अपना नाम 30 नवंबर तक करा ले रजिस्टर्ड

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 नवम्बर:
Cooperate with BLOs: उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस आई आर) अभियान कार्यक्रम में सहयोग के लिए सभी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, नवजवानों, मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि कार्यक्रम के अंतर्गत अपना नाम प्रत्येक दशा में जुड़वाए और किसी का नाम सूची में दर्ज होने से वंचित न रहने पाए।

जायसवाल ने नागरिकों से अपील किया कि, सभी लोग बीएलओ का सहयोग करे और जिन लोगों को फार्म अभी नहीं मिला हो, वे बीएलओ से सम्पर्क कर फार्म अवश्य प्राप्त कर ले और अपना नाम 30 नवंबर तक हर हाल मे रजिस्टर्ड करा ले।

यह भी पढ़ें:- Dr. Sudhanshu honored: इरी के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डॉ सुधांशु हुए सम्मानित

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें