Cleanliness Survey: स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी नगर निगम ने लगाई 24 पायदान की उॅची छलांग
Cleanliness Survey: स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे देश में प्राप्त हुआ 17वॉ स्थान
गंगा टाउन में मिला देश में दूसरा स्थान
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 जुलाई: Cleanliness Survey: शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गुरुवार को वर्ष 2024 के स्वच्छ सर्वेक्षण के रैकिंग की घोषणा की गयी, जिसमें पूरे देश के सभी 4589 निकायों में वाराणसी नगर निगम को 17वॉ स्थान प्राप्त हुआ। वर्ष 2016 से प्रारम्भ हुये स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी नगर निगम का अब तक का सबसे अच्छा प्रर्दशन इस वर्ष प्राप्त हुआ है।
राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टि से आंकड़ों पर नगर डाले तो वर्ष 2016 में 65वॉ स्थान, वर्ष 2017 में 32वॉ स्थान, वर्ष 2018 में 29वॉ स्थान, वर्ष 2019 में 70वॉ स्थान, वर्ष 2020 में 27वॉ स्थान, वर्ष 2021 में 30वॉ स्थान, वर्ष 2022 में 21वॉ स्थान, वर्ष 2023 में 41वॉ स्थान तथा वर्ष 2024 में 17वॉ स्थान मिला है। वहीं गंगा टाउन एवार्ड वर्ष 2020 से प्रारम्भ हुआ था, जिसमें वर्ष 2020 में पहला स्थान, वर्ष 2021 में पहला स्थान, वर्ष 2022 में दूसरा स्थान, वर्ष 2023 में पहला स्थान तथा वर्ष 2024 में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भारत सरकार द्वारा जारी वाराणसी के सिटी कार्ड में डोर टू डोर कूड़ा उठान पर 98 प्रतिशत, कूड़े के पृथ्थक्कीकरण (सोर्स सेग्रिगेशन) में 63 प्रतिशत, कूड़े का उठान व निस्तारण में 100 प्रतिशत, कूड़े के डम्पिंग ग्राउण्ड का निस्तारण में 100 प्रतिशत, आवासीय क्षेत्रों में सफाई पर 100 प्रतिशत, बाजारों में सफाई पर 100 प्रतिशत, जलाशयों की सफाई में 100 प्रतिशत, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई पर 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुये हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ गंगा टाउन में वाराणसी को दूसरा स्थान मिला है तथा प्रयागराज पहले स्थान पर था।
इस बार का स्वच्छ सर्वेक्षण शहरों के हिसाब से दो चरणों में किया गया, जिसमें जो शहर पहले से स्वच्छता में बेहतर कर रहे हैं उनका अलग किया गय जिसे ‘‘सुपर स्वच्छ लीग सिटी’’ का नाम दिया गया था, तथा दूसरा सर्वेक्षण उन शहरों का किया गया, जो स्वच्छता में बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। ‘‘सुपर स्वच्छ लीग सिटी’’ में इन्दौर शहर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वाराणसी शहर स्वच्छता में बेहतर करने के लीग में सम्मिलित था।
वाराणसी को देश में 17वॉ स्थान प्राप्त होने पर महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा इस उपलब्धि को वाराणसी नगर के नागरिकों को समर्पित किया गया, उनके द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री जी का संसदीय क्षेत्र होने तथा बाबा विश्वनाथ की नगरी होने के कारण इस शहर को और स्वच्छ बनाना है, जिससे आगामी सर्वेखण में वाराणसी को प्रथम स्थान प्राप्त हो सके। महापौर के द्वारा बताया गया कि नगर निगम लगातार स्वच्छता पर कार्य कर रहा है। आपने नगर के सभी नागरिकों से आवाहन किया कि स्वच्छता बनाये रखने के लिये नगर निगम का साथ दें।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा वाराणसी को 17वॉ स्थान प्राप्त होने पर नगर निगम की पूरी टीम को बधाई दी तथा उनके द्वारा कहा गया कि वाराणसी नगर निगम स्वच्छता पर और ताकत से काम करेगा तथा स्वच्छ सर्वेक्षण में जिस विषयों पर कम अंक प्राप्त हुये हैं, उन कमियों को दूर किया जायेगा। नगर आयुक्त द्वारा वाराणसी के नागरिकों से सहयोग की अपील की है कि अपने घरों से निकलने वाला गीला कूड़ा सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें तथा नगर निगम के कूड़ा वाहन में अपने घरों का कूड़ा डालें, सड़कों पर कूड़ा न फेकें, जिससे आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को और अच्छा स्थान प्राप्त हो सके।