Celebrations on PM’s birthday: वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर विविध आयोजन
Celebrations on PM’s birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर रुद्राक्ष कंवेन्शन सेंटर मे आयोजित भव्य कार्यक्रम मे, विशिष्टजनो ने प्रधानमंत्री मोदी को स्वस्थ एवं लंबी आयु की दी अनंत शुभकामनायें
- Celebrations on PM’s birthday: मशहूर लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया कजरी, श्रोताओं को किया झूमने पर मजबूर
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 सितम्बर: Celebrations on PM’s birthday: काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वीं जन्म दिवस पर विविध कार्यक्रम हो रहे हैं. स्वच्छता अभियान, महा रक्तदान शिविर, सेवा कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही 110 करोड़ के लागत की विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास करके, प्रधानमंत्री के जन्म दिन को ऐतिहासिक बना दिया गया. काशी नगरी के हर वार्ड मे केक काट कर, अपने सांसद को बधाई दी जा रही है.
प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हजारों लोगो की उपस्थिति में हुए इस जन्म दिन कार्यक्रम मे, ख्याति प्राप्त लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने कजरी की धुन पर आधारित कई लोकप्रिय गीतों को सुनाकर, दर्शकों को मंत्रमुग्घ कर दिया।

रूद्राक्ष कन्वेन्शन सेन्टर में महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा आयोजित इस भव्य कजरी कार्यक्रम में नगर के सभ्रान्त व्यक्तियों, जन प्रतिनिधिगण, एवं जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कजरी की सुविख्यात गायिका उर्मिला श्रीवास्तव ने जब ‘‘हमके सावन में झूलनी दिया दा पिया’’ गाया तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा।
अवसर पर उभरती गायिका रागिनी चन्द्रा और प्रियंका चौहान ने सोहर और कजरी गाकर, सबका मन मोह लिया। मंच का संचालन जयशंकर शर्मा ने किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्टाम्प पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र दयालु, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र राय, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, आयुक्त वाराणसी मण्डल एस0राज लिंगम, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा सहित अन्य विशिष्ट जनो के साथ ही, हजारों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें