Blood Donation Camp: भारत माता को समर्पित रक्तदान महादान शिविर सम्पन्न
Blood Donation Camp: महमूरगंज स्थित रॉयल रेजीडेंसी मे आयोजित रक्तदान शिविर मे 26 यूनिट हुआ रक्तदान
- गत कई वर्षो से प्रो संजीव कुमार एवं उनके टीम के कर्मठ सहयोगियों के द्वारा होता है रक्तदान का सफल आयोजन
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 28 जनवरी: Blood Donation Camp: महमूरगंज स्थित रॉयल रेजीडेंसी और मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान मे रक्तदान महादान शिविर का सफल आयोजन किया गया. रक्तदाता वारियर प्रो संजीव कुमार एवं उनके कर्मठ एवं उत्साही सहयोगी साथियों के द्वारा गत कई वर्षो से रक्तदान शिविर का आयोजन कर, समाज मे एक सकारात्मक सन्देश दिया जा रहा है.
देश के गणतंत्र दिवस महोत्सव के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर मे जागरूकता हेतु आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये. विशेष रक्तदान महादान शिविर, भारत माता को समर्पित रहा. राॅयल रेजीडेंसी सोसायटी, शीलनगर महमूरगंज एवं मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में क्लब हाउस मे रक्त दान महा दान शिविर में सौ से ज्यादा लोगों की भागीदारी रही। कुल 26 यूनिट रक्तदान हुआ। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय रक्त केंद्र के डा. विजेंद्र कुमार सिंह एवं उनके सहयोगियों ने रक्तदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाया।
यह भी पढ़ें:- Training Camp: शिक्षा विभाग मे पांच दिवसीय गाइड प्रशिक्षण शिविर शुरू
इस शिविर में पहली बार रक्तदान दो भाईयों तन्मय अरोड़ा और संयमअरोड़ा ने किया। इसके अलावा श्रीमती कविता ड्रोलिया एवं मैनेजर होटल संकल्प आशीष जायसवाल ने भी पहली बार रक्तदान किया। पिता – पुत्र की जोड़ी संजीव जालान एवं नमन जालान ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर मे रॉयल रेजीडेंसी सोसायटी के सचिव डॉ संजीव कुमार, अध्यक्ष डॉ बीना सिंह, अनुराधा जालान, सुपरवाइजर अनुज वर्मा एवं संजय सिंह, रोटरी क्लब बनारस के नीरज शर्मा एवं मारवाड़ी युवा मंच वरुणा शाखा के अध्यक्ष निधि जसरापुरिया, दीपा तुलस्यान, रश्मि बाजोरिया, श्रद्धा केजरीवाल, कविता ड्रोलिया आदि की अहम भूमिका रही। एल आई सी के हर्ष बजाज ने सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।अवसर पर भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित की गई और भारत माता के नाम एक रक्तदान का नारा दिया गया।


