Amrit Bharat Station Yojana: उत्तर प्रदेश के 157 रेलवे स्टेशनों का होगा विकास
Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 20 स्टेशनों पर प्रथम चरण का कार्य पूर्ण
- मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प का कार्य भी शीघ्र होगा प्रारंभ, मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर (63.5 किमी) नई रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 30 जुलाई: Amrit Bharat Station Yojana: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे तथा इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रीअश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों के विकास की दिशा में एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राज्य के 157 रेलवे स्टेशनों को चरणबद्ध ढंग से आधुनिक रूप में तैयार किया जाएगा, जिनमें से 20 स्टेशनों पर प्रथम चरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जिन स्टेशनों पर कार्य संपन्न हो चुका है, उनमें अयोध्या धाम, बरेली सिटी, बिजनौर, गोवर्धन, गोंमती नगर, इज्जतनगर, सहारनपुर जंक्शन, सिद्धार्थ नगर, इडगाह आगरा जंक्शन, मैलानी, बालरामपुर, स्वामीनारायण छपिया जैसे स्टेशन प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि इन स्टेशनों पर प्रतीक्षालयों का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म उन्नयन, फुट ओवर ब्रिज, शौचालय, लिफ्ट-एस्केलेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
View this post on Instagram
केन्द्रीय मंत्री अश्वनी ने मेरठ के सांसद अरुण गोविल द्नारा लोकसभा मे पूछे गये सवाल का जवाब देते हुये कहा कि मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को भी इस योजना में शामिल किया गया है और उसका कायाकल्प कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। श्री वैष्णव ने बताया कि मेरठ से हापुड़ तक 14 ट्रेनों की सेवा उपलब्ध है, जबकि हापुड़ से बिजनौर के लिए 4 ट्रेन सेवायें हैं। मेरठ से बिजनौर जाने वाले यात्री हापुड़ से ट्रेन बदल सकते हैं।
मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर (63.5 किमी) नई लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे स्वीकृत किया गया है और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) की तैयारी की जा रही है। परियोजना को स्वीकृति देने से पहले नीति आयोग, वित्त मंत्रालय, राज्य सरकार जैसी संस्थाओं से परामर्श आवश्यक होता है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित योजना में मुख्य और द्वितीय प्रवेश द्वार पर आधुनिक स्टेशन भवन, विस्तृत प्रतीक्षालय, 12 और 6 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म अपग्रेडेशन, लिफ्ट-एस्केलेटर, पार्किंग और यात्री सुविधाओं का समावेश है। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य प्रमुख स्टेशनों जैसे मोदी नगर, सीतापुर, लखनऊ (चारबाग), प्रयागराज और गाज़ियाबाद में भी कार्य प्रगति पर है। हालांकि, परियोजनाओं की प्रकृति जटिल होती है और इसमें सुरक्षा, तकनीकी अनुमति, उपयोगिता शिफ्टिंग जैसे अनेक कारक समयसीमा को प्रभावित करते हैं।
केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को दीर्घकालिक दृष्टिकोण से पुनः विकसित कर उन्हें स्मार्ट और यात्री हितैषी बनाना है। इस योजना में स्टेशनों को शहर के दोनों ओर से जोड़ने, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, हरित समाधान, ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ जैसी पहलें शामिल हैं।