Breaking news 02

Amit Shah edited video case: अमित शाह के एडिटिड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस के अरुण रेड्डी को किया गिरफ्तार

Amit Shah edited video case: अरुण रेड्डी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सोशल मीडिया नेशनल कॉर्डिनेटर है।

whatsapp channel

दिल्ली, 03 मई: Amit Shah edited video case: गृहमंत्री अमित शाह के डीप फेक (एडिटिड वीडियो) मामले मे दिल्ली पुलिस ने अरुण रेड्डी नामक एक की गिरफ़्तारी की है। पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार अरुण रेड्डी स्पिरिट ऑफ कांग्रेस के नाम से सोशल मीडिया अकाउंट चल रहा था और उस पर गृहमंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो पोस्ट किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरुण रेड्डी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सोशल मीडिया नेशनल कॉर्डिनेटर है। अरुण रेड्डी पर अपने मोबाईल से सबूत मिटाने का भी आरोप है। उसका मोबाईल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- PM Varanasi Nomination date: प्रधानमंत्री मोदी का 13 मई को वाराणसी में रोड शो, 14 मई को करेंगे नामांकन दाखिल

अमित शाह का एडिटिड वीडियो सबसे पहले तेलंगाना के आईपी एड्रेस से पोस्ट किया गया था। पुलिस की तरफ से इस मामले में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

अरुण रेड्डी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। और कल (04 मई ) को उसे कोर्ट मे पेश किया जाएगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें