Agra Free wi-fi service: स्मार्ट सिटी आगरा में अब फ्री मिलेगा वाई-फाई, इतने मिनट तक उठा सकेंगे लाभ
Agra Free wi-fi service: आगरा के छह चौराहों पर लोग तीस मिनट तक फ्री वाई-फाई का लाभ उठा सकेंगे
अहमदाबाद, 24 मार्चः Agra Free wi-fi service: स्मार्ट सिटी आगरा में अब सुविधाएं भी स्मार्ट मिलेगी। दरअसल यहां के छह चौराहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रारंभ हो गई हैं। इन चौराहों पर लोग वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। जिन जगहों पर यह सुविधा शुरू की गई है उनमें बिजली घर चौराहा, शाहगंज बाजार, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर, वॉटरवर्क्स और सदर बाजार शामिल हैं। लोग यहां तीस मिनट मुफ्त वाई-फाई का लाभ उठा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार, इन चौराहों पर लोग ई-मेल, वीडियो कॉलिंग, इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। हालांकि अधिक इस्तेमाल पर मोबाइल की तरह इसका भी रिचार्ज करना होगा। वाईफाई एक्टिव करने के लिए आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर लोगों को क्लिक करना होगा। जिसके लिए एक दिन का रिचार्ज 9 रुपया, तीन दिन का रिचार्ज 19 रुपया और 7 दिन का रिचार्ज 39 रुपया खर्च करना होगा।
बता दें कि सेवा का कोई दुरुपयोग न कर पाए इसके लिए वाईफाई उपयोगकर्ता का नंबर साफ्टवेयर पर फीड हो जाएगा। जिससे कुछ गड़बड़ी होने पर उसे ट्रेस किया जा सकेगा।
क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmedabad-Howrah Express stoppage: अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का अब इन स्टेशनों पर होगा ठहराव