A new example of RPF: राजकोट मंडल आरपीएफ की नयी मिसाल
A new example of RPF: अगस्त माह में यात्रियों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और जन-जागरूकता अभियानों में उल्लेखनीय सफलताएँ

राजकोट, 05 सितम्बर: A new example of RPF: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने अगस्त 2025 के दौरान “सेवा ही संकल्प” अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करते हुए यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने में सराहनीय भूमिका निभाई है। आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अजय सदानी के कुशल नेतृत्व में, आरपीएफ ने विभिन्न अभियानों के माध्यम से रेलवे परिसर और रेल यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।
अगस्त माह के दौरान प्रमुख अभियान और उपलब्धियां:
ऑपरेशन अमानत: यात्रा के दौरान भूलवश छूटे हुए यात्रियों के 27 कीमती सामान (मूल्य ₹1,31,240/) सुरक्षित लौटाए।
ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते: घर से भागे हुए 3 नाबालिग बच्चों को परिजनों से मिलाया।
ऑपरेशन डिग्निटी: 2 लापता व्यक्तियों को उनके परिवारों से मिलाया।
ऑपरेशन उपलब्ध: रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें:- Teachers’ Day: शिक्षकों में चाहिए सर्जनात्मक ऊर्जा और उत्साह !: गिरीश्वर मिश्र
ऑपरेशन रेल सुरक्षा: रेलवे संपत्ति चोरी के मामले में 2 आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई की।
ऑपरेशन समय पालन: सवारी गाड़ियों में चैन पुलिंग कर आवागमन बाधित करने वालों पर कार्रवाई; 35 मामलों में आरोपियों को पकड़ा।
ऑपरेशन जनजागरण: स्टेशनों, गांवों और रेलवे डिस्प्ले नेटवर्क के माध्यम से यात्रियों को महिला सुरक्षा, नशामुक्ति, मानव तस्करी व रेल संपत्ति संरक्षण पर जागरूक किया।

आरपीएफ राजकोट मंडल ने अपने सतर्कता, समर्पण और दक्षता से यह साबित किया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है। “सेवा ही संकल्प” के अंतर्गत किए गए ये प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें