PM Modi 5

71 thousand youth got government jobs: देश के 71 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री ने दी नौकरी की सौगात, जानें क्या कहा…

71 thousand youth got government jobs: नए साल की शुरुआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई हैं: पीएम मोदी

नई दिल्ली, 20 जनवरीः 71 thousand youth got government jobs: भारत के 71 हजार युवाओं के लिए आज का दिन काफी खुशियां लेकर आया हैं। ये वो तारीख है जब उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी तमन्नाओं में से एक पूरी हो रही हैं। उन्हें उनकी सालों की मेहनत का फल मिल रहा हैं। दरअसल आज साल 2023 का पहला रोजगार मेला हैं।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कुल 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी। उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा हैं। पीएम मोदी ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन हजारों युवाओं को जॉब लेटर दिए हैं।

नौकरी पाकर अब सरकारी कर्मचारी बन चुके इन युवाओं से प्रधानमंत्री ने कहा, ये 2023 का पहला रोजगार मेला हैं। इसके साथ नए साल की शुरुआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई हैं। नौकरी पाने वाले सभी युवाओं और उनके परिवारों को बधाई। आने वाले दिनों में अभी और लाखों परिवारों को सरकारी नौकरी मिलने वाली हैं।

71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत सरकार एनडीए और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन कर रही हैं। इससे युवाओं का सशक्तिकरण हो रहा है और देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो रही हैं। रोजगार मेले का ये निरंतर आयोजन हमारी सरकार की पहचान बन चुके हैं। ये दर्शाता है कि कैसे सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mobile tower stolen in patna: एक चोरी ऐसी भी…! यहां पर से गायब हुआ 29 फुट ऊंचा मोबाइल टावर

Hindi banner 02