28 UP Girls Battalion

28 UP Girls Battalion: बी एच यू मे 28 यू पी गर्ल्स बटालियन एन सी सी का संयुक्त वार्षिक कैंप शुरू

28 UP Girls Battalion: 02 जुलाई तक चलने वाले शिविर मे कैडेट्स को एकता, अनुशासन और नेतृत्व का दिया जायेगा गहन प्रशिक्षण

  • शिविर मे विभिन्न संस्थानों से कुल 450 कैडेट्स की है भागीदारी, शिविर के संचालक हैं कर्नल जी पी सिंह
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 23 जून:
28 UP Girls Battalion: एन सी सी गर्ल्स बटालियन का वार्षिक शिविर बी एच यू मे शुरू हुआ. बी एच यू मे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मे 28 यूपी गर्ल्स बटालियन, बीएचयू, की कुल 450 कैडेट्स हिस्सा ले रही हैं. यह शिविर 2 जुलाई तक चलेगा और इसमें एनसीसी कैडेट्स को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हुए उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण कौशलों में दक्ष बनाने का अवसर मिलेगा।

लगभग 450 कैडेट्स इस शिविर में भाग ले रही हैं, जो विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से आए हैं। भाग लेने वाले संस्थानों में इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, वसंत महिला महाविद्यालय , गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज, एनएसएस, एसजीपीजी तथा लुधर्स कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर शामिल हैं। शिविर मे भाग लेने वाले कुछ प्रमुख कैडेट्स मे एलसीपीएल योगिता शर्मा, कैडेट स्वाति श्री, कैडेट दिव्या जादौन, कुमारी रश्मि केशरी, स्नेहा, खुशी चौधरी, रोशनी कुमारी, सुनिधि जायसवाल, अनुष्का शर्मा, तनवी कुमारी, सांभवी श्रीवास्तव, अपर्णा उपाध्याय, जयश्री राय, प्रांजलि इत्यादि शामिल है।

BJ ADVT

शिविर का संचालन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जी.पी. सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो पूरे कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ वरिष्ठ जीसीआई सुशीला वर्मा, अनीता कुमारी, श्रुति श्रीवास्तव तथा सुबेदार मेजर सुरेश प्रसाद भी उपस्थित हैं, जो कैडेट्स को अपने अनुभव और मार्गदर्शन से लाभान्वित कर रहे हैं।शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कैडेट्स पूर्ण अनुशासन और एकरूपता में एकत्रित हुए। कमांडिंग ऑफिसर जी पी सिंह के प्रेरणादायक संबोधन ने सभी कैडेट्स को इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने और एनसीसी के आदर्शों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।

शिविर की देखरेख की ज़िम्मेदारी एएनओ – पूनम वर्मा, सीटीओ डॉ. विभा सिंह, सीटीओ प्रिया गोयल, सीटीओ प्रतिमा पांडेय और सीटीओ प्रतिमा गोंड को सौंपी गई है, जो शिविर की सुचारू व्यवस्था और कैडेट्स की भलाई सुनिश्चित कर रही हैं।शिविर के दौरान कैडेट्स को एनसीसी पाठ्यक्रम के अंतर्गत गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें शारीरिक व्यायाम, शस्त्र प्रशिक्षण, नक्शा पठन, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा, व्यक्तित्व विकास और सामाजिक सेवा गतिविधियाँ शामिल हैं। यह शिविर कैडेट्स में अनुशासन, एकता और नेतृत्व जैसे मूल्यों को सशक्त रूप से विकसित करने का माध्यम बनेगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें