pm modi varanasi speech

20th PM-KISAN instalment: प्रधानमंत्री ने वाराणसी को 22 सौ करोड़ की परियोजनाओं का दिया उपहार

20th PM-KISAN instalment: भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा- प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी

  1. 20th PM-KISAN instalment: पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ की चरणों में किया समर्पित
  2. प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल पूछने वाले विपक्षी दलों पर बोला हमला
  3. बैंक के लोग केवाईसी का काम पूरा करने के लिए स्वयं हर ग्राम पंचायत तक पहुंच रहे हैं, अब तक वे एक महीने में एक लाख बैंक, पंचायतों में जा चुके हैं

pm kisan samman nidhi varanasi

 

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
   वाराणसी, 02 अगस्त: 20th PM-KISAN instalment:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में आयोजित कार्यक्रम में, उन्होंने 2200 करोड़ की योजाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित किया विशाल जन समूह को संबोधित किया। उन्होंने भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन करते हुए कहा कि सावन का महीना हो, काशी जैसा पवित्र स्थान हो, देश के किसानों से जुड़ने को मिले, इससे बड़ा सौभाग्य का होई

varanasi pm public meeting

काशी में श्रावण मास के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का यादव बंधुओं द्वारा किए जाने वाले जलाभिषेक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सावन के पहले दिन यादव बंधु जल लेकर निकलते हैं तो अद्भुत भाव दृश्य पैदा होता है। मेरी भी काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करने की बहुत इच्छा थी लेकिन मेरे वहां जाने से भक्तों को दिक्कत न हो इसके लिए यहीं से प्रणाम कर रहा हूं।

pm meet worker

प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में भेजी गई 20वीं किस्त की धनराशि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़, यूपी के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ और बनारस के किसानों के खाते में 900 करोड़ रुपए की सम्मान राशि डाली गई। उन्होंने कहा कि जब काशी से धन जाता है तो वह प्रसाद बन जाता है।

मैंने बैंक वालों से कहा है कि लोग आएं बैंक में केवाईसी करें अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए बैंक अभियान चलाये। उन्होंने बैंकों का अभिवादन करते हुए कहा कि, बैंक के लोग आज केवाईसी का काम पूरा करने के लिए स्वयं हर ग्राम पंचायत तक पहुंच रहे हैं। अब तक एक महीने में एक लाख बैंक, पंचायतों में जा चुके हैं।

PM modi with varanasi collector rajlingam
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र मे, बाढ़ की गंभीर स्थिति के बारे मे, मंडलायुक्त एस राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मंत्रणा किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पंहुचाने का आला अधिकारियों को निर्देशित किया.

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा। लेकिन दुर्भाग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से अपने देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले चपाटे इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। मैं अपने भारतीयों से पूछना चाहता हूं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है कि नहीं।

कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या। क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए क्या? सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें क्या? यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और समय आने पर दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने हमारे स्वदेशी हथियारों की क्षमता देखी। हमारी वायु रक्षा प्रणालियों, मिसाइलों और ड्रोनों ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ताकत साबित की है, खासकर ब्रह्मोस मिसाइलों ने। ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण अब लखनऊ में किया जाएगा। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी।

कई प्रमुख रक्षा कंपनियां यूपी डिफेंस कॉरिडोर में अपने विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही हैं। भारत में निर्मित हथियार जल्द ही हमारी सेनाओं की ताकत बनेंगे। आज यूपी विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं। यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार को बधाई भी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेना चाहिए। हम केवल वही चीजें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का काशी में जोरदार स्वागत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपनी काशी में, सावन के ऐसे पावन पर्व पर आगमन हुआ है जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और भारत की शक्ति का एहसास किया है। देशवासी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

pm modi cm yogi

उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी मे मिला दिया गया. प्रधानमंत्री के रूप मे अपने संसदीय क्षेत्र काशी मे 51 बार आगमन यह एक रिकॉर्ड है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 वर्ष में चार दर्जन से अधिक देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान समर्पित किया है। लोककल्याण और विश्वकल्याण के लिए दुनिया उनकी दूरदर्शिता का लोहा मानती है।

वाराणसी के लिए स्वीकृत हुईं 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इन वर्षों में वाराणसी के लिए 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हुईं। इनमें से 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम के करकमलों से हो गया है, जो समग्र विकास की नई अवधारणा के साथ काशी को पहचान दिला रहे हैं। 16 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रगति के अलग-अलग चरणों में हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री 2200 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार अपनी काशी को दे रहे हैं।

यह परियोजनाएं कनेक्टिविटी, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल प्रतिस्पर्धा-गतिविधि, सांस्कृतिक पुनरोत्थान के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम भारत की कल्पना को साकार करने में दिव्यांगजनों का भी बड़ा योगदान है। दिव्यांग प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया शब्द है। इस आत्मीयता के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन में आशा और उत्साह का संचार होने के साथ ही उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री के कर कमलों से यहां हजारों दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण का भी कार्यक्रम किया जा रहा है।

pm blind chashma

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से पांच दिव्यांगों को ऐसे आधुनिक उपकरण दिए जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी। दृष्टिबाधित छात्रा  बबली कुमारी को लो विजन चश्मा देकर उन्होंने बातचीत की। इसके अलावा संतोष कुमार पांडे, विकास कुमार पटेल, किशन जी तथा सीता कुमारी पाल को भी उपकरण प्रदान किया। वहीं उपकरण जिले के दिव्यांगों को दिए जा रहे हैं। अब तक यह उपकरण बहुत महंगे होने के कारण आम लोगों की पहुंच में नहीं थे।

pm with handicap

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश के वित्त मंत्री एवं वाराणसी प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, प्रदेश के केबिनेट मंत्री अनिल राजभर,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, विधायक सुशील सिंह, भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,एमएलसी अश्वनी त्यागी,पुर्व विधायक जगदीश पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पुर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, राजेश राजभर, अनिल श्रीवास्तव, राम प्रकाश दुबे, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,देवेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, जगदीश त्रिपाठी,सहित अन्य प्रमुख लोग रूप से उपस्थित रहे। 

BJ ADVT