Firing

12 injured in celebrate: जीत से बौखलाए पाकिस्तानी, जश्न की फायरिंग में हुआ बड़ा हादसा

12 injured in celebrate: पाकिस्तानियों ने कई जगह फायरिंग की जिसमें कुल 12 लोग घायल हो गए हैं

नई दिल्ली, 25 अक्टूबरः 12 injured in celebrate: भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्डकप में पहली बार जीत मिलने पर पाकिस्तानी बौखला गए हैं। टी-20 वर्ल्डकप के सुपर 12 राउंड मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी। पाकिस्तान में जश्न का सिलसिला जारी हैं। इस बीच यह जश्न कई लोगों की जान के लिए आफत बन गया हैं।

खुशी में पागल पाकिस्तानियों ने कई जगह फायरिंग की जिसमें कुल 12 लोग घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी-20 वर्ल्डकप मुकाबले में जीत के बाद पाकिस्तान में कई जगह फायरिंग की गई। रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने से एक पुलिस उपनिरीक्षक सहित कुल 12 लोग घायल हो गए।

क्या आपने यह पढ़ा…. No crackers light a lamp campaign: दिल्ली में 27 अक्टूबर से” पटाखे नहीं, दिया जलाओ “अभियान शुरू करेगी केजरीवाल सरकार

कराची के ओरंगी टाउन सेक्टर-4 और 4 के चौरांगी में ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोग घायल हो गए हैं। गुलशन-ए-इकबाल में हवाई फायरिंग में एक पुलिस उपनिरीक्षक अब्दुल गनी को गोली लग गई। सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलिर समेत कई इलाकों में हवाई फायरिंग की घटनाएं देखने को मिली।

Whatsapp Join Banner Eng