Banner DKA 600x337 1

Speech Competition in Varanasi: वाराणसी में भाषण प्रतियोगिता 10 जनवरी को…

Speech Competition in Varanasi: “विकसित भारत@2047 युवा के द्वारा युवा के लिए” विषय पर भाषण प्रतियोगिता मे 15 से 29 वर्ष के युवा ले सकते हैं भाग

  • ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 जनवरीः Speech Competition in Varanasi: नेहरु युवा केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री के विकसित भारत@2047 के सपने को साकार करने की दिशा में 10 जनवरी को नेहरु युवा केंद्र स्थानीय कार्यालय भुवनेश्वर नगर में 12 बजे से “विकसित भारत@2047 युवा के द्वारा युवा के लिए” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

इस प्रतियोगिता में 15 से 29 आयु के इच्छुक युवा निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं अथवा ईमेल- nyk varanasi@gmail.com पर भेज सकते है। आवेदक इसी जनपद का निवासी होना चाहिए।

जनपद स्तर पर प्रथम विजेता 1500 द्वितीय विजेता को 1000 एवं तृतीए विजेता को 500 एवम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगाl राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पचास हजार, तृतीय पच्चीस हजार तथा चतुर्थ पच्चीस हजार दिया जाएगा।यह जानकारी नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी प्रतीक कुमार ने दी है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Verification Of Residential Colonies: वाराणसी में आवासीय कॉलोनियों का होगा सत्यापन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें