WR GM Inspection Of Mahesana Bhildi Section

WR GM Inspection Of Mahesana-Bhildi Section: पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक द्वारा महेसाणा-भीलड़ी सेक्शन का निरीक्षण

WR GM Inspection Of Mahesana-Bhildi Section: निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सुरक्षा और संरक्षा, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चरल कार्य, स्‍टेशन पर यात्री सुविधाओं तथा अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया

अहमदाबाद, 06 जनवरीः WR GM Inspection Of Mahesana-Bhildi Section: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने आज अहमदाबाद मंडल के महेसाणा-भीलड़ी सेक्‍शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिश्र ने सुरक्षा और संरक्षा, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चरल कार्य, स्‍टेशन पर यात्री सुविधाओं तथा अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने महेसाणा-भीलड़ी के बीच रेलवे ट्रैक, लेवल क्रॉसिंग, महत्‍वपूर्ण और छोटे पुलों, पॉइंट्स, सेक्‍शन में कर्व्स, क्रॉसिंग और सुरक्षा मानकों के अनुसार सेक्‍शन का गहन निरीक्षण किया। सेक्शन में उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न संरक्षा पहलुओं की समीक्षा की।

महाप्रबंधक ने अपने निरीक्षण के दौरान अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे पाटन एवं भीलड़ी स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो एवं विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों का जायजा लिया तथा स्टेशन पर साफ-सफाई की समीक्षा की। सेक्शन के मध्य नवनिर्मित ब्रिज नंबर 100 का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद सुधीर कुमार शर्मा और अहमदाबाद मंडल के रेल अधिकारी भी मौजूद थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM Modi On Aditya L-1: आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण पर प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें