Trains Canceled update: अहमदाबाद मण्डल की ट्रेनें हुई निरस्त; जानें कब और कहाॅ की
Trains Canceled update: अजमेर मण्डल पर ब्लॉक के कारण अहमदाबाद मण्डल की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी
अहमदाबाद, 14 दिसंबर: Trains Canceled update: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल पर मदार-पालनपुर सेक्शन के सोमेसर-जवाली स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 618 किलोमीटर 468/02-03 अप लाइन पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण अहमदाबाद मण्डल की कुछ ट्रेने निरस्त रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है
निरस्त ट्रेनें
- 15 दिसंबर 2023 को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस
- 16 दिसंबर 2023 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस
- 14 दिसंबर 2023 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 20943 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस
- 15 दिसंबर 2023 को भगत की कोठी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20944 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
- 15 दिसंबर 2023 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस
- 16 दिसंबर 2023 को दौलतपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस
ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें