Pulkit Garg

New Vice Chairman of VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष बने पुलकित गर्ग…

New Vice Chairman of VDA: झाँसी मे बतौर नगर आयुक्त रहे आईएएस-2016 बैच के श्री गर्ग ने, उपाध्यक्ष वी डी ए का कार्यभार संभाला

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 30 अक्टूबरः New Vice Chairman of VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल का तबादला शासन ने पिछले दिनों कर दिया था। 2016 बैच के आई ए एस गर्ग झाँसी में बतौर नगर आयुक्त तैनात थे।

पुलकित ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण का कार्यभार सोमवार को ग्रहण किया। वी.डी.ए. सचिव, डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। बनारस के 50वें वी.डी.ए. उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवीन उपाध्यक्ष ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से मुलाकात की।

2016 बैच के आईएएस पुलकित गर्ग का जन्म दिल्ली में 16 अगस्त 1992 को हुआ। आपकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में पूरी हुई है। उसके बाद गर्ग ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की विधा में 2014 में बीटेक करने के बाद आईएएस की परीक्षा प्रथम बार दी, जिसमें उन्हें 490 रैंक प्राप्त हुई। अगले वर्ष पुनः आईएएस परीक्षा में उन्हें भारत वर्ष में 27वीं रैंक प्राप्त हुई।

प्रशिक्षण के उपरांत पुलकित ने जनपद बुलंदशहर में 26 अप्रैल 2017 को सहायक मजिस्टेट के रूप में पदभार संभाला। पुलकित गर्ग जनपद बागपत में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर 2018 को तैनात किये गये। 2020 से जनपद सिद्धार्थ नगर में मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात थे। तत्पश्चात जून 2022 से झाँसी में बतौर नगर आयुक्त अक्टूबर 2023 तक तैनात रहे है।

क्या आपने यह पढ़ा… Railway Service Award: मध्य रेल महाप्रबंधक द्वारा 109 रेलवे कर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और मंडलों को दक्षता शील्ड प्रदान

Hindi banner 02

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें