station 2

WR Station Mahotsav: गांधीधाम और हिम्मतनगर स्टेशनों पर मनाया गया‘स्टेशन महोत्सव

WR Station Mahotsav: पश्चिम रेलवे द्वारा ‘रेलवे के गौरवशाली अतीत से गतिशील वर्तमान तक का सफर’ विषय पर बनाई गयी लघु फिल्म भी इस अवसर पर इन स्टेशनों पर प्रदर्शित की गई।

अहमदाबाद, 30 अक्तूबर: WR Station Mahotsav: पश्चिम रेलवे पर अहमदाबाद मण्डल के गांधीधाम और हिम्मतनगर रेलवे स्टेशनों पर 29 और 30 अक्टूबर, 2023 को ‘स्टेशन महोत्सव’ मनाया गया। ‘स्टेशन महोत्सव’ भारतीय रेल की भव्य विरासत, इतिहास, लोक कला एवं संस्कृति के समन्वय की झांकी को प्रदर्शित किया गया।

WR Station Mahotsav

गांधीधाम में “स्टेशन महोत्सव” के दौरान विधायक मालतीबेन महेश्वरी द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गांधीधाम स्टेशन पर एक जोड़ी एस्केलेटर का लोकार्पण किया गया। इस महोत्सव के माध्यम से रेल यात्रियों एवं आम जनता को रेलवे के इतिहास के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पश्चिम रेलवे द्वारा ‘रेलवे के गौरवशाली अतीत से गतिशील वर्तमान तक का सफर’ विषय पर बनाई गयी लघु फिल्म भी इस अवसर पर इन स्टेशनों पर प्रदर्शित की गई। इस महोत्सव के दौरान दोनों रेलवे स्टेशन को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया।

PM Modi Inaugurated Several Development Projects in Mehsana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मेहसाणा में करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

हिम्मतनगर स्टेशन पर ‘स्टेशन महोत्सव’ में सांसद दीपसिंह राठौड़ एवं विधायक वीरेंद्र सिंह झाला द्वारा शुभारंभ किया गया तथा स्टेशन पर लगाई प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रकार की स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने इस प्रदर्शनी की बहुत प्रशंसा की। 

इस महोत्सव में रेल प्रशासन द्वारा स्टेशन के इतिहास से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगायी तथा सेल्फी पॉइंट भी लगाए लगाई गई जिस पर फोटो खिचवाने का स्कूल के बच्चों में बहुत क्रेज रहा। इस दौरान दोनों स्टेशनों पर सांस्कृतिक नृत्य और स्कूल के बच्चों के बीच क्विज कॉम्पीटीशन का आयोजन भी किया गया। इस दौरान हिम्मतनगर और गांधीधाम स्टेशनों पर सभी यात्रियों और आम लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप, फूड स्टॉल, चिल्ड्रन कोर्नर आदि लगाए गए तथा इस अवसर पर आम लोगों एवं स्कूल के बच्चों को स्वछता जागरूकता के प्रति प्रेरित किया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा के अनुसार इस तरह के ‘स्टेशन महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी किया जाएगा।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें