WR One Way Special Train: पश्चिम रेलवे वड़ोदरा-गुवाहाटी के बीच चलायेगी वन वे स्पेशल ट्रेन, जानिए…

WR One Way Special Train: यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वड़ोदरा और गुवाहाटी के बीच 20 अक्टूबर को वन वे स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया

वडोदरा, 19 अक्टूबरः WR One Way Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए वड़ोदरा और गुवाहाटी के बीच 20 अक्टूबर को वन वे स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

  • ट्रेन संख्या 09103 वड़ोदरा-गुवाहाटी वन वे स्पेशल

ट्रेन संख्या 09103 वड़ोदरा-गुवाहाटी स्पेशल 20 अक्टूबर शुक्रवार को वड़ोदरा से रात 23.25 बजे प्रस्थान कर 23 अक्टूबर सोमवार को रात 01.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू बंगाईगांव, रंगिया एवं कामाख्या स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन संख्या 09103 की बुकिंग तत्काल प्रभाव से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिएयात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Program on E-waste Management: आईआईटी बीएचयू में ई-कचरा प्रबंधन पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें