Important News For Railway Passengers: रेल यात्रियों के लिए अहम खबर! सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी यह दो ट्रेनें
Important News For Railway Passengers: साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस और ओखा-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में होगी संचालित
अहमदाबाद, 30 सितंबरः Important News For Railway Passengers: रेल प्रशासन द्वारा साबरमती-जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस 01 अक्टूबर से तथा ओखा-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 अक्टूबर से सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में संचालित की जाएगी। साथ ही इन ट्रेनों के नंबरों में परिवर्तन भी किया जा रहा है। जो इस प्रकार है:
- ट्रेन संख्या 14803/14804 जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन 10 जनवरी 2024 से नये नंबर 20491/20492 जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
- ट्रेन संख्या 19573/19574 ओखा-जयपुर-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन 02 अक्टूबर 2023 से नये नंबर 20951/20952 ओखा-जयपुर-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
क्या आपने यह पढ़ा… Train Number Changed: नये नंबर के साथ दौड़ेगी ओखा-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, जानें…
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें