Varanasi DM inspected polymer dosing plant

Varanasi DM inspected polymer dosing plant: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पॉलिमर डोजिंग प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

Varanasi DM inspected polymer dosing plant: पुलिस कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी ने पॉलीमर डोजिंग प्लांट व विद्युत उपकेन्द्र अलईपुर का निरीक्षण के उपरांत दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 21 जुलाई: Varanasi DM inspected polymer dosing plant: पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन के साथ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को जलकल विभाग के पॉलीमर डोजिंग प्लांट जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संयंत्र सहित परिसर में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिये जाने हेतु मौके पर उपस्थित जलकल के अधिकारियों को निर्देशित किया। कहीं भी कूड़ा करकट न रहे और सभी पाइप सुव्यवस्थित रखें जाए।

उन्होंने मौके से मिट्टी के मलबे को हटाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस आयुक्त के साथ 132/33 के०वी० जी०आई०एस० पारेषण विद्युत उपकेन्द्र अलईपुर का भी निरीक्षण किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ashwani Kumar: अश्वनी कुमार ने राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार संभाला

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें