Tree plantation in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बृहद पौधा रोपण की तैयारियां तेज
Tree plantation in Varanasi: जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 जुलाई: Tree plantation in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बृहद पैमाने पर पौधा रोपण की तैयारियां तेज हो गयी हैं। जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा डीएफओ संजीव सिंह संग गोसांईपुर मोहांव में वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया गया।
मौके पर ग्राम प्रधान ने बताया कि दो वर्ष पूर्व यहां 400 पौधे लगाये गये थे जिसकी फेन्सिंग न होने के कारण आधे से अधिक नष्ट हो गये। इस बार वन विभाग द्वारा पूरे वृक्षारोपण क्षेत्र की फेन्सिंग कटीले तारों से की गयी है जिससे रोपित किए गए शत प्रतिशत पौधों विकसित किये जा सकें।
जिलाधिकारी ने मौके पर एक ऐतिहासिक काल के अवशेषों के साथ मौजूद पोखरे को देखकर उसकी जानकारी अभिलेख के अनुसार प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके स्वरूप को पुनर्जीवित करने और सौंदर्यीकरण किये जाने का निर्देश दिया. बीडीओ को पोखरे व आसपास सफाई सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने डीपीआरओ व अन्य सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए कि 500 लोगों से श्रमदान करा कर तालाब सहित पूरे क्षेत्र को एक दिन में साफ सुथरा कराया जाये। इसके अलावा जमीन समतल कराने का भी निर्देश दिया।
क्या आपने यह पढ़ा… RJT Division Trains Affected: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली यह ट्रेनें रद्द रहेगी, देखें पूरी लिस्ट…
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें