Summer special train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट-पोरबंदर समर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित
Summer special train trips extended: राजकोट-पोरबंदर और पोरबंदर-राजकोट समर स्पेशल ट्रेन के फेरे समान संरचना, समय और पथ पर बढ़ाए गए
राजकोट, 01 जुलाईः Summer special train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट-पोरबंदर और पोरबंदर-राजकोट समर स्पेशल ट्रेन के फेरे समान संरचना, समय और पथ पर बढ़ाए हैं।
राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार ट्रेन संख्या 09595/09596 राजकोट-पोरबंदर-राजकोट समर स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 6 दिन, मंगलवार को छोड़कर) जिसे पहले 30 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितम्बर तक विस्तारित कर दिया गया है।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Cleaning of Vande Bharat trains: वंदे भारत ट्रेनों की सफाई और रखरखाव में आधुनिक-उन्नत उपकरणों का उपयोग…
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें