CR Summer Special train: मुंबई-बनारस और दानापुर के बीच चलेगी 68 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें
CR Summer Special train: स्पेशल ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 21 अप्रैल को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी
मुंबई, 21 अप्रैलः CR Summer Special train: मध्य रेल ने पहले से चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 68 और स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
एलटीटी-बनारस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (34 ट्रिप)
01113 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 22 अप्रैल से 14 जून तक (17 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार और शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी।
01114 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 23 अप्रैल से 15 जून तक (17 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार और रविवार को बनारस से 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
हाल्ट: ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी
संरचना: दो एसी-2 टीयर, 6 एसी-3 टीयर, 10 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो गार्ड ब्रेक वैन।
सीएसएमटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (34 ट्रिप)
01117 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 23 अप्रैल से 18 जून (17 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
01118 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दानापुर से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को 24 अप्रैल से 19 जून तक (17 ट्रिप) 19.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
हाल्ट: दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जं. और बक्सर।
संरचना: एक फर्स्ट एसी, एक एसी-2 टीयर, दो एसी-3 टीयर, 13 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जिसमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01113 और 01117 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 21 अप्रैल को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।
स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।
क्या आपने यह पढ़ा…. WR RPF surveillance: पश्चिम रेलवे के आरपीएफ ने अप्रैल 2023 में अनधिकृत रेल टिकट दलालों पर की कड़ी कार्रवाई
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें