Mumbai Central – Bhusaval Weekly Special Train: मुंबई सेंट्रल-भुसावल के बीच त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

Mumbai Central – Bhusaval Weekly Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल-भुसावल के बीच त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

अहमदाबाद, 31 मार्च: Mumbai Central – Bhusaval Weekly Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए मुंबई सेंट्रल-भुसावल के बीच विशेष किराए पर त्रि-साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरों को विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09051/09052 मुंबई सेंट्रल-भुसावल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल [78 फेरे]

ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.00 बजे भुसावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 अप्रैल से 30 जून, 2023 तक चलेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल स्पेशल भुसावल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 17.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 3 अप्रैल से 1 जुलाई, 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, नवसारी, भेस्तान, बारडोली, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंदखेड़ा, नरदाना, अमलनेर, धरणगांव और जलगाँव स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09051 की बुकिंग 1 अप्रैल, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-राजकोट मंडल से होकर जानेवाली चार ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेंगी

Hindi banner 02