Stop at Sangli station: इस एक्सप्रेस ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर सांगली स्टेशन पर ठहराव का निर्णय

Stop at Sangli station: ट्रेन संख्या 16533/34 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरू-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का सांगली स्टेशन पर ठहराव

अहमदाबाद, 31 मार्च: Stop at Sangli station: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 16533/16534  जोधपुर-केएसआर बेंगलुरू-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 6 महीनों के लिए प्रायोगिक तौर पर सांगली स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

जो इस प्रकार है:

  •  ट्रेन संख्या 16533 जोधपुर-केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस ट्रेन का 12 अप्रैल 2023 से सांगली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 06:57/07:00 रहेगा। 
  • ट्रेन संख्या 16534 केएसआर बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 09 अप्रैल 2023 से सांगली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 13:07/13:10 बजे रहेगा।

यह भी पढ़ें:WR weekly summer special train: पश्चिम रेलवे इन रूटों के बीच चलाएगी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Hindi banner 02