Train route changed news: गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पर चलेगी…

Train route changed news: दोहरीकरण कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 25 मार्च को परिवर्तित मार्ग पर दौड़ेगी

अहमदाबाद, 24 मार्चः Train route changed news: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मालिया मियाणा स्टेशन A से मालिया मियाणा स्टेशन B के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जाने वाली गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना के अनुसार 25 मार्च को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मालिया मियाणा-ध्रांगध्रा-विरमगाम के रास्ते चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें मोरबी, वांकानेर और सुरेन्द्रनगर शामिल हैं।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा…. World TB Day: राजकोट रेल मंडल द्वारा मनाया गया ‘विश्व टीबी दिवस’

Hindi banner 02