Train cancelled news: अहमदाबाद मंडल के मालिया मियाणा स्टेशन पर ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट

Train cancelled news: मालिया मियाणा स्टेशन पर ट्रैफिक वर्क ऑर्डर के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट, आंशिक रूप से निरस्‍त और शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा

अहमदाबाद, 21 फरवरीः Train cancelled news: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के मालिया मियाणा स्टेशन पर ट्रैफिक वर्क ऑर्डर के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट, आंशिक रूप से निरस्‍त और शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

डायवर्टेड ट्रेनें:

  1. 24 मार्च की ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया विरमगाम जं. ध्रांगध्रा-मालिया मियाणा के रास्ते चलेगी।
  2. 23 मार्च की ट्रेन संख्या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया मालिया मियाणा-ध्रांगध्रा-विरमगाम जं. के रास्ते चलेगी।
  3. 24 मार्च की ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया सामाख्‍याली जं.-राधनपुर-पालनपुर जं. के रास्ते चलेगी।
  4. 23 मार्च की ट्रेन संख्‍या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया पालनपुर जं.-राधनपुर-सामाख्‍याली जं. के रास्ते चलेगी।
  5. 25 मार्च की ट्रेन संख्या 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया मालिया मियाणा-ध्रांगध्रा-विरमगाम जं. के रास्ते चलेगी।
  6. 22 मार्च की ट्रेन संख्या 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया विरमगाम जं.-ध्रांगंध्रा-मालिया मियाणा के रास्ते चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें:

  1. 24 मार्च की ट्रेन संख्या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी और अहमदाबाद एवं भुज स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  2. 25 मार्चकी ट्रेन संख्या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद से यात्रा प्रारंभ करेगी और भुज एवं अहमदाबाद स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  3. 24 मार्च की ट्रेन संख्या 16335 गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस अहमदाबाद से यात्रा प्रारंभ करेगी और गांधीधाम एवं अहमदाबाद स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  4. 21 मार्च की ट्रेन संख्या 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और अहमदाबाद एवं गांधीधाम स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  5. 25 मार्च की ट्रेन संख्या 12473 गांधीधाम-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सर्वोदय एक्सप्रेस अहमदाबाद से यात्रा प्रारंभ करेगी और गांधीधाम एवं अहमदाबाद स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।
  6. 23 मार्च की ट्रेन संख्‍या 12474 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधीधाम सर्वोदय एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट-टर्मिनेट होगी और अहमदाबाद एवं गांधीधाम स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा….. Bihar Board class 12th result: बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम हुआ घोषित, टॉपर्स को मिलेगा यह बड़ा तोहफा

Hindi banner 02