Trains regulated news: ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट, देखें लिस्ट…

Trains regulated news: डुंगरी-वलसाड और अमलसाड-बिलीमोरा खंडों पर ब्लॉक होने के कारण कुछ ट्रेनों को किया जाएगा रेगुलेट

मुंबई, 30 जनवरीः Trains regulated news: मंगलवार (31 जनवरी 2023) को अप लाइन पर डुंगरी-वलसाड खंड में पुल सं. 336 और अमलसाड-बिलीमोरा खंड में पुल सं. 370 के लिए जियो सेल द्वारा ब्रिज एप्रोच के सुदृढ़ीकरण कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा। पुल सं. 370 के लिए 12.20 बजे से 16.50 बजे तक और पुल सं. 336 के लिए 12.30 से 17.00 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रेगुलेट की जाने वाली ट्रेनें:

  1. 30 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 2 घंटे रेगुलेट किया जाएगा।
  2. 31 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 2 घंटे रेगुलेट किया जाएगा।
  3. 30 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 2 घंटे रेगुलेट किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Changes in coach structure of trains: अहमदाबाद मंडल की इन गाड़ियों के कोच संरचना में हुआ बदलाव, जानें…

Hindi banner 02