Investor awareness program: एस० एम० एस० वाराणसी में आयोजित हुआ निवेशक जागरूकता कार्यक्रम
Investor awareness program: सेबी, नटिनॉल स्टॉक एक्सचेंज और एन०एस०डी०एल० के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में फ्यूचर मैनेजर्स को दिया गया प्रशिक्षण
रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 7 जनवरी: Investor awareness program: भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेपागार लिमिटेड (NSDL) के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में SEBI के पूर्णकालिक सदस्य एस० के० मोहंती बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रबंधन के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मोहंती ने कहा कि निवेश के लिए शॉर्ट टर्म एप्रोच रखना फायदेमंद नहीं है। उन्होंने कहा कि बाजार के जोखिम को समझना और उसके बारे में पूर्ण विश्लेषण करना हमेशा ही सही रहता है। कार्य्रकम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित SEBI क्षेत्रीय निदेशक राजेश डंगेती ने कहा कि सेबी निवेशकों के हित के संरक्षण के लिए समर्पित है।
फ्यूचर मैनेजर्स को संबोधित करते हुए डंगेती ने कहा कि निवेश को आप लाइफ पार्टनर या परिवार के सदस्य की तरह हमेशा अपने पास रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि निवेश शुरू करने की कोई उम्र नहीं होती इसलिए छोटी छोटी बचत और निवेश से आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के उपनिदेशक (नियामक) जोगिन्दर सिंह ने कहा कि निवेश में स्थिरता का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निवेश योजना को तीन स्तरों पर बनाना जरूरी है- पहला आपातकालीन स्थिति के लिए। दूसरा परिवार के लिए और तीसरा सेवा निवृत्ति के लिए। निवेश के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण को आवश्यक बताते हुए सिंह ने कहा कि चंद दिनों या महीनों में पैसे को दुगना या अधिक करने जैसे वादे वास्तव में धोखे होते हैं।
राष्ट्रीय प्रतिभूति निक्षेपागार लिमिटेड (NSDL) के वरिष्ठ मैनेजर सचिन उतरेजा ने कहा कि निवेश को सही समय पर शुरू करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ज्यादा पैसे निवेश करने से ही लाभ मिलेगा यह एक मिथ है। अपनी आवश्यकता और बचत का मूल्यांकन करके ही निवेश करना लाभप्रद भी है और प्रभावी भी।
अतिथियों का स्वागत करते हुए एस०एम०एस०, वाराणसी के निदेशक प्रो० पी० एन० झा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी जिसे ‘जेनेरशन Z’ भी कहा जा रहा है, बेहद रचनात्मक और आत्मनिर्भर है। ऐसे में निवेश से संबंधित बारीकियों को समझकर यह पीढ़ी समाज निर्माण में अपना और योगदान दे सकती है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्णेंदु कुमार पात्रा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ० अमिताभ पांडेय ने किया। इस अवसर पर एस० एम० एस० के अधिशासी सचिव डॉ० एम० पी० सिंह, कुलसचिव संजय गुप्ता, प्रो० आर० के० सिंह सहित बड़ी संख्या में अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्या आपने यह पढ़ा…. Somi ali targets salman khan: एक बार फिर सलमान खान पर हमलावर हुई सोमी अली, जानें अब क्या कहा…

