Train affected list: नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें होगी रद्द, इनके बदले जाएंगे रूट…

Train affected list: उत्तर पश्चिम रेलवे और मध्य रेल के रेल खंडों में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनें प्रभावित होंगी

अहमदाबाद, 06 जनवरीः Train affected list: उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के खातीपुरा स्टेशन और मध्य रेल के खंडवा यार्ड में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

निरस्‍त ट्रेनें:

  1. 12, 16, 17 और 19 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस
  2. 13, 17, 18 और 20 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीबरथ एक्सप्रेस
  3. 7, 10, 14 और 17 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
  4. 9, 12, 16 और 19 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें:

  1. 7 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19408 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी।
  2. 10 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  3. 23 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी।
  4. 19 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते चलाई जाएगी।
  5. 21, 23 और 24 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस को परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के रास्ते चलाई जाएगी।
  6. 9 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-नागदा-भोपाल-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।
  7. 8 जनवरी, 2023 की ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-नागदा-रतलाम के रास्ते चलाई जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR AC local trains: मध्य रेल की एसी लोकल ट्रेनों के यात्रियों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार, जानिए…