Divisional railway consumer advisory committee meeting: राजकोट मंडल द्वारा मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन
Divisional railway consumer advisory committee meeting: समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने मंडल की उपलब्धियां एवं यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तार से सदस्यों को अवगत कराया
राजकोट, 27 सितंबरः Divisional railway consumer advisory committee meeting: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रारंभ में समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभिनव जेफ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात समिति के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने मंडल की उपलब्धियां एवं यात्री सुविधाओं के बारे में विस्तार से सदस्यों को अवगत कराया।
इस दौरान समिति सदस्यों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की रेल समस्याओं, नयी ट्रेनों को चलना, ट्रेनों के स्टोपेज बढ़ाना, ट्रेनों के विस्तार, डबल ट्रैक व विद्युतिकरण, इत्यादि परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने तथा मंडल के स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। मंडल रेल प्रंबधक अनिल कुमार जैन ने सभी सदस्यों के सुझावों पर शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस बैठक में सदस्यों में सर्व पार्थिव कुमार गणात्रा, दीपक भाई रवाणी, चंदुलाल बाराई, चंद्रवदन पंडया, नौतम बरासिया, जयेशभाई बोघरा, हरीकृष्ण जोशी, हेमूभाई परमार, डॉ हितेश शुक्ला तथा प्रवीण सिंह झाला उपस्थित थे। बैठक के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक वी चन्द्रसेकर तथा विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
क्या आपने यह पढ़ा…. Orientation program launched in varanasi: वाराणसी के आरएसएमटी कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ