NDTV stock rises news: अडानी ग्रुप की एंट्री से एनडीटीवी के शेयर में लगा अपर सर्किट, जानें पूरी डिटेल…
- कंपनी के शेयरों ने 388.20 रुपये पर पहुंचते हुए दिन के अपर सर्किट को छू लिया है, यह कंपनी के बीते एक साल का उच्चतम स्तर है
NDTV stock rises news: एनडीटीवी के शेयरों की कीमत पांच प्रतिशत के उछाल के साथ 384.5 रुपये पर पहुंच गए
बिजनेस डेस्क, 24 अगस्तः NDTV stock rises news: शेयर बाजार से जुड़े लोगों को जैसा लगा रहा था बिल्कुल वैसा ही हुआ। दरअसल आज न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड अर्थात एनडीटीवी के शेयर्स में खुलते ही अपर सर्किट लग गया। आज ओपनिंग के समय निफ्टी और सेंसेक्स पर बेशक दबाव देखा गया हो, लेकिन एनडीटीवी के शेयर में 5 फीसदी की वृद्धि हुई है। अडानी ग्रुप ने VCPL नामक कंपनी का अधिग्रहण करके अप्रत्यक्ष रूप से एनडीटीवी में हिस्सेदारी ली है।
एनडीटीवी के शेयरों की कीमत पांच प्रतिशत के उछाल के साथ 384.5 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह दिन का अपर सर्किट लगाने के बाद 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एनडीटीवी के शेयरों में 4.99% की उछाल आई। कंपनी के शेयरों ने 388.20 रुपये पर पहुंचते हुए दिन के अपर सर्किट को छू लिया है। यह कंपनी के बीते एक साल का उच्चतम स्तर है।
गौतम अदाणी ने एनडीटीवी के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की
बता दें कि एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए अरबपति गौतम अदाणी ने एनडीटीवी के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। अगर यह अधिग्रहण अपने अंजाम तक पहुंचता है तो देश में मीडिया का वर्तमान परिदृश्य बदल सकता है। अदाणी ग्रुप ने पहले ब्रॉडकास्टर में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी के अप्रत्यक्ष अधिग्रहण के बाद कंपनी में हिस्सेदारी को नियंत्रित करने वाले अतिरिक्त 26 प्रतिशत शेयरों को भी खरीदने की पेशकश की है।
50 दिनों में 144 फीसदी बढ़ा
पिछले 50 दिनों की बात करें तो यह शेयर 144 फीसदी से अधिक रिटर्न दे रहा है। 6 जुलाई को यह स्टॉक 164.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इसी बीच 20 जुलाई 2022 को इसने 20 फीसदी का अपर सर्किट लगाया। 22 जुलाई को एक बार फिर से 20 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हुआ। इसके बाद 3 अगस्त 2022 को इसने 10 फीसदी का अपर सर्किट लगाया था।
क्या आपने यह पढ़ा…. Bihar assembly speaker vijay sinha resigns: बिहार विधानसभा के स्पीकर ने अपने पद से दिया इस्तीफा, पढ़ें पूरी खबर…