Varanasi 16

School of management sciences in varanasi: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के सात दिवसीय एफ डी पी का हुआ समापन

  • गेमिंग गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों ने सीखा नई तकनीक आधारित शिक्षण पद्धति का गुण

School of management sciences in varanasi: रचनात्मक उत्पादकता में निहित है एजुकेशन 4.0 का सार: डॉ० जॉय

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 22 अगस्तः School of management sciences in varanasi: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, वाराणसी में आयोजित सात दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम “फैकल्टी प्रेपयर्डनेस टुवर्ड्स एजुकेशन 4.0” के अंतिम दिन समापन सत्र का आयोजन किया गया। समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कोचीन विज्ञान व तकनीकी विश्वविद्यालय के डॉ.मनु मेल्विन जॉय उपस्थित रहे। उन्होंने शिंक्षण और सीखने की प्रक्रिया को गेमिंग गतिविधियों के माध्यम से मनोरंजक व प्रभावशाली बनाने के लिए जोर देते हुए कहा कि आज भी हार्ड वर्क स्मार्ट वर्क की अपेक्षा कहीं असरदार है।

आपने आगे कहा कि आभासी वास्तविकता के इस दौर में जरूरी है कि शिक्षक टेक्नोफ्रेंडली होने के साथ साथ रचनात्मक उत्पादकता को बढ़ावा दें। इंडस्ट्री और शिक्षा के सबसे नवीनतम संस्करण 4.0 की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए डॉ.जॉय ने कहा कि निःसंदेह तकनीकी कौशल, रचनात्मकता और नये अवसरों की प्रचुरता ही आने वाले समय में इसकी महत्ता प्रमाणित करेंगे। इसलिए यह हम सभी के लिए चुनौती और अवसर है कि 4.0 से जितनी जल्दी हो तादात्म्य स्थापित कर लें।

एफ.डी.पी. के आठवें व नौवें सत्र में प्रोफेसर जॉय ने सहभागियों से गेमिंग आधारित विभिन्न गतिविधियों को भी कराया जिसमें तार्किक क्षमता, विश्लेषणात्मक समझ, भाषा ज्ञान, तकनीकी कौशल, विचार संबंधी गेमिंग गतिविधियां शामिल थीं। समापन सत्र को संबोधित करते हुए एस.एम.एस. के निदेशक प्रो.पी.एन. झा ने कहा कि इस एफ.डी.पी. के आयोजन से निश्चित ही शिक्षक बदलते हुए परिवेश में नयी शिक्षण पद्धति व तकनीक से लाभान्वित हुए होंगे।

छात्र-शिक्षक संवाद और आपसी समझ को विकसित करने का आह्वान करते हुए प्रो.झा ने कहा कि शिक्षा का नवीनतम संस्करण जितना तकनीकी है उतना ही संवेदना से भी परिपूर्ण है। इसलिए इस संयोजन का शिक्षकों द्वारा अपनाया जाना स्व-विकास के साथ साथ देश हित में भी है।

सात दिवसीय एफ.डी.पी. के आठवें व अंतिम सत्र का संचालन डॉ.वीरेश त्रिपाठी व डॉ पूर्वा सबणिस ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अमिताभ पांडेय ने दिया। इस अवसर पर एस.एम.एस. के अधिशासी सचिव डॉ.एम.पी. सिंह, निदेशक प्रो.पी.एन. झा, कुलसचिव संजय गुप्ता, डॉ. पल्लवी पाठक सहित समस्त शिक्षकगण व कर्मचारी मौजूद रहे।

क्या आपने यह पढ़ा… Train timing changed news: अहमदाबाद मंडल की कई ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन, जानें पूरी डिटेल…

Hindi banner 02