Ganpati special trains: मध्य रेल चलाएगा 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें, जानें पूरा विवरण…
Ganpati special trains: मध्य रेल, मुंबई और कुडाल/सावंतवाड़ी रोड के बीच 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा
मुंबई, 13 अगस्तः Ganpati special trains: गणपति त्योहार 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल, मुंबई और कुडाल/सावंतवाड़ी रोड के बीच 6 अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। मध्य रेल ने पहले ही 206 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इसके साथ ही 2022 में गणपति स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 212 हो जाएगी। विवरण इस प्रकार है:-
1.मुंबई-कुडाल गणपति स्पेशल
01167 विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 अगस्त को 00.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 11.00 बजे कुडाल पहुंचेगी। 01168 विशेष गाड़ी 25 अगस्त को कुडाल से 11.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
हॉल्ट: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सवरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग।
संरचना: 18 स्लीपर क्लास और 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन।
2.पनवेल-कुडाल गणपति स्पेशल
01169 विशेष गाड़ी 25 अगस्त को पनवेल से 00.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 09.00 बजे कुडाल पहुंचेगी। 01170 विशेष गाड़ी 24 अगस्त को कुडाल से 12.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 22.55 बजे पनवेल पहुंचेगी।
हॉल्ट: रोहा, मानगांव खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली और सिंधुदुर्ग।
संरचना: 18 स्लीपर क्लास और 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन।
3.मुंबई-सावंतवाड़ी रोड गणपति स्पेशल
01171 विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 अगस्त को 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।01172 विशेष गाड़ी 26 अगस्त को कुडाल से 04.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 17.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
हॉल्ट: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजपुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदनगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल।
संरचना: 9 स्लीपर क्लास, 7 अनारक्षित द्वितीय श्रेणी सीटिंग और 2 सामान सह गार्ड ब्रेक वैन।
आरक्षण: उपरोक्त सभी विशेष ट्रेनों के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 15.08.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
इस विशेष ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें।
क्या आपने यह पढ़ा….. Freedom fighters honored in varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानियों का हुआ सम्मान