Ganpati special train: अहमदाबाद और कुडाल के बीच चलेगी गणपती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें विस्तार से….

Ganpati special train: यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और कुडाल के बीच गणपती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की चार ट्रिप विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 15 जुलाईः Ganpati special train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद और कुडाल के बीच गणपती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की चार ट्रिप विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार हैः

ट्रेन संख्‍या 09412/09411 अहमदाबाद-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद-कुडाल स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त एवं 06 सितंबर 2022 (मंगलवार) को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.40 बजे कुडाल पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09411 कुडाल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 31 अगस्त एवं 07 सितंबर 2022 (बुधवार) को कुडाल से 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, सावर्डा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच रहेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ahmedabad train news: अहमदाबाद की जगह अब साबरमती से चलेगी यह ट्रेन, जानें पूरा विवरण…

ट्रेन संख्‍या 09412 की बुकिंग 18 जुलाई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02