Corona Varrient 1

Marburg virus: एक ओर वायरस ने दी दस्तक; कोरोना-इबोला से है काफी खतरनाक, डब्ल्यूएचओ हुआ सतर्क

  • यह वायरस इतना खतरनाक है कि जो इससे संक्रमित होता है उसकी मौत निश्चित हैं

Marburg virus: पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में मारबर्ग वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए

नई दिल्ली, 14 जुलाईः Marburg virus: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रही हैं। भारत सहित कई देशों में इसके मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ-साथ वायरस के नए स्वरूप भी सामने आ रहे हैं। अभी कोरोना संक्रमण सहित इन स्वरुपों से छुटकारा मिला ही नहीं था कि एक ओर वायरस ने दस्तक दी हैं। इस वायरस को कोरोना और इबोला से भी काफी खतरनाक बताया जा रहा हैं। इस वायरस का नाम है मारबर्ग।

यह वायरस पहले भी अपना कहर बरपा चुका हैं। साल 1967 में इसके सबसे अधिक मामले सामने आए थे। इस वायरस के बारे में ये कहा जाता था कि यदि कोई इसकी गिरफ्त में आ गया तो उसकी मौत निश्चित हैं। पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना में इस वायरस के 2 संदिग्ध मामले सामने आए हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस नए वायरस को लेकर सतर्क हो गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Mahatma gandhi statue news: इस देश में महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया गया नुकसान, पढ़ें पूरी खबर

Marburg virus: इस पर बात करते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक एन.के.गांगुली ने कहा है कि इस वायरस का ट्रांसमिशन एक से दूसरे व्यक्ति में हो सकता हैं और यह स्किन टू स्किन टच के माध्यम से भी फैल सकता हैं। मारबर्ग वायरस इबोला वाले वायरस से ही संबंधित हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस वायरस के लक्षण फ्लू जैसे ही हैं। इसकी पहचान के लिए सैंपल लेकर उनकी सीक्वेंसिग की जाती है, जिससे टीशू कल्चर करके वायरस का पता लगाया जाता हैं। मारबर्ग वायरस जैसे वायरस आते रहते हैं लेकिन कोरोना के बाद ऐसी बीमारियों को लेकर लोग सतर्क हो गए हैं।

Hindi banner 02