Share market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ कर रहे कारोबार

Share market: शेयर बाजार 477 अंकों की तेजी के साथ 52742 के स्तर पर कारोबार रहा है

बिजनेस डेस्क, 24 जूनः Share market: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। आज सुबह सेंसेक्‍स 388 अंकों की बढ़त बनाकर 52,654 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई जबकि निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 15,657 पर खुला और कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल शेयर बाजार 477 अंकों की तेजी के साथ 52742 के स्तर पर कारोबार रहा है। वहीं निफ्टी 155 अंकों की तेजी के साथ 15712 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में शुरुआती तेजी से निवेशकों का उत्‍साह बढ़ गया और उन्‍होंने जमकर खरीदारी शुरू कर दी। इससे सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 543 अंक चढ़कर 52,809 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 163 अंकों की बढ़त के साथ 15,724 पर ट्रेडिंग करने लगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Draupadi murmu presidential nomination: द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद के लिए आज दाखिल करेंगी नामांकन, यह नेता रहेंगे उपस्थित

आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखें तो सभी सेक्‍टर्स में तेजी दिख रही है। सबसे ज्‍यादा उछाल बैंक, फाइनेंशियल, प्राइवेट बैंक और मीडिया के स्‍टॉक्‍स में दिख रहा है। इसके अलावा रियल्‍टी, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और फार्मा सेक्‍टर में भी तेजी बनी हुई है। बाजार का पूरा सेंटिमेंट अभी पॉजिटिव दिख रहा। डीसीएम श्रीराम के शेयरों ने आज 2 फीसदी की बढ़त बनाई है।

शुरुआत से ही निवेशकों ने इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, टाटा कन्ज्यूमर प्रोडक्ट, आईसीआईसीआई बैंक, अपोलो होस्पीटल, एक्सीस बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनान्स, विप्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेन्ट जैसी कंपनियों के स्‍टॉक्‍स पर दांव लगाया जिससे ये शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए। इनमें 2.7 फीसदी तक उछाल दिख रहा है।

Hindi banner 02