desh ki aawaz 1

Slogan writing competition: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘अप्रत्यक्ष कर’ विषय पर एक स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन का आयोजन

Slogan writing competition: सिस्टर निवेदिता स्कूल में 10 जून को MoF ICONIC WEEK (6 जून से 12 जून) के अंतर्गत सीबीआईसी कार्यक्रमों के तहत किया गया

राजकोट, 11 जूनः Slogan writing competition: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में ‘अप्रत्यक्ष कर’ विषय पर एक स्लोगन राइटिंग कॉम्पटिशन का आयोजन अपर आयुक्त मुकेश कुमारी के नेतृत्व में सीजीएसटी अपील, राजकोट द्वारा सिस्टर निवेदिता स्कूल में 10 जून को MoF ICONIC WEEK (6 जून से 12 जून) के अंतर्गत सीबीआईसी कार्यक्रमों के तहत किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… Rajya sabha election result: चार राज्यों के राज्यसभा चुनाव की सभी 16 सीटों के नतीजे घोषित, जानें कहां किसने मारी बाजी

इस प्रतियोगिता में 11वीं और 12वीं के 80 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ 3 स्लोगनों का चयन किया गया और विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर आयोजित इंटरैक्टिव सत्र के दौरान अपर आयुक्त मुकेश कुमारी, अधीयक्ष नीलेश गजरिया व दिलीप पाण्डया द्वारा छात्रों को जीएसटी के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Hindi banner 02