Women’s Day in abu: माउंट आबू में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशिक्षण केन्द्र प्रतियोगिता आयोजित कर किया गया सम्मानित
Women’s Day in abu: आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कहीं आगे: राजेश कुमार
रिपोर्टः किशन वासवानी
माउंट आबू, 08 मार्चः Women’s Day in abu: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम जिला एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day in abu) की शुभकामनाएं जिला एएनएम प्रशिक्षण केंद्र अध्यनरत बालिका को दी। साथ ही बालिका को हमेशा आगे आकर कार्य करने के बारे में कहा। उन्होंने बताया की लड़का लड़की में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कहीं आगे हैं, उन्होंने कहा कि हमें नारी का सम्मान करना चाहिए जिसे समाज आगे बढ़ेगा।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day in abu) पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम एवं आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार ने भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता रथ को दी हरी झंडी दिखाकर शहर के मुख्य मार्गो से जागरूकता का संदेश दिया। जिला एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर कविता एंड पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
क्या आपने यह पढ़ा…… Vadodara murder case: वड़ोदरा में लूट का विरोध करने पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या, जानिए क्या है मामला
प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेश गौतम, आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार ने आयोजित की गयी प्रतियोगिताओ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक सुनीता नटराजन, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक देवीकिशन छंगाणी, जिला आशा समन्वयक चन्दा राम लोहार, जितेन्द्र कुमार, गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित, दिलावर खां आदि उपस्थित रहे।