Ind Vs Wi 3rd ODI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत
Ind Vs Wi 3rd ODI: सीरीज में 2-0 से आगे है भारतीय टीम, आखिरी वनडे जीत करना चाहेगी क्लीन स्वीप
खेल डेस्क, 11 फरवरीः Ind Vs Wi 3rd ODI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फिलहाल भारत दौरे पर हैं। जहाँ आज दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (Ind Vs Wi 3rd ODI) खेला जाएगा। सीरीज में खेले गए अब तक दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीत लिए हैं। लेकिन अब टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।
इस मैच में भी भारत के युवा गेंदबाजों पर सभी की नजरें रहेंगी। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। 2023 विश्व कप भारत में ही खेला जाएगा। भारत अब तक वेस्टइंडीज को कभी भी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है।
क्या आपने यह पढ़ा….. New disease in the country: देश में नई बीमारी ने दी दस्तक, केरल में दर्ज किया गया पहला मामला
ऐसे में दो मैच जीतने के बाद इस बार भारत हर हाल में तीसरा मैच जीतकर कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगा। इससे पहले खेले गए दोनों वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पहले वनडे में चहल और फिर दूसरे मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की थी।
दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़।
वेस्टइंडीज की टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाई होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।