E Sreedharan retires: मेट्रोमैन श्रीधरन ने राजनीति से लिया संन्यास, कही यह बात
E Sreedharan retires: मैंने चुनाव में हुई अपनी हार से बहुत कुछ सीखा है और इस सबक से साथ मैंने यह फैसला लिया: मेट्रोमैन श्रीधरन
नई दिल्ली, 16 दिसंबरः E Sreedharan retires: केरल में भाजपा को करारा झटका लगा हैं। बीते विधानसभा चुनाव में पलक्कड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले मेट्रोमैन भाजपा उम्मीदवार ई श्रीधरन ने राजनीति से संन्यास (E Sreedharan retires) लेने का ऐलान किया हैं। उन्होेंने कहा कि मैंने चुनाव में हुई अपनी हार से बहुत कुछ सीखा है और इस सबक से साथ मैंने यह फैसला लिया हैं। श्रीधरन ने कहा कि मैं कभी भी नेता नहीं था।
उन्होंने कहा कि मैं अब 90 साल का हो गया हूं। ऐसे में राजनीति में आगे बढ़ना अब ठीक नहीं होगा। यह काफी खतरनाक भी हो सकता हैं। लिहाजा राजनीति में रहना मेरा सपना नहीं है। मुझे अपनी जमीन और देश की सेवा के लिए राजनीति की जरूरत नहीं है। मैं पहले से ही तीन ट्रस्टों के माध्यम से ऐसा करता हूं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Central Railway Pension Court: मध्य रेल में पेंशन अदालत का आयोजन
श्रीधरन ने पत्रकारों संग बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हार ने मुझे सोचने पर मजबूर किया। इसके बाद मैंने कई अहम बातों पर गौर किया। जब मैं हारा तो इसने मुझे तोड़ दिया, पर अब मुझे लगता है कि मैं जीत भी जाता तो कुछ नहीं कर पाता। मैं कभी राजनेता था ही नहीं, मैं सिर्फ नौकरशाही राजनेता बना था।
उन्होंने आगे कहा कि जब वह मार्च 2021 में भाजपा में शामिल हुए तो पार्टी के लिए संभावनाएं थी। लेकिन अब हालात बदल गए हैं। पार्टी को राज्य में पैर जमाने के लिए काफी कुछ करना होगा। चुनावी हार के बाद मैंने पार्टी अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट में इस बारे में बताया था। मैं अभी उन चीजों पर बात नहीं करना चाहता।