Ahmedabad division income: अहमदाबाद मंडल की शानदार उपलब्धि: मात्र एक दिन में माल लदान से अर्जित किया 24.57 करोड़ रु. का राजस्व

Ahmedabad division income: इससे पहले 3 सितंबर 2015 को माल लदान से अधिकतम 24.91 करोड़ आय अर्जित की गई थी

अहमदाबाद. 16 नवंबरः Ahmedabad division income: अहमदाबाद मंडल ने दिनांक 15 नवंबर 2021 को मात्र एक दिन में माल लदान से 24 करोड़ 57 लाख रुपये की आय अर्जित की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक है तथा अबतक का सेकंड अधिकतम आय है इससे पूर्व दिनांक 03 सितंबर 2015 को माल लदान से अधिकतम 24.91 करोड़ आय अर्जित की गई थी।

Ahmedabad division income: यह जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने बताया कि ‘हंगरी फॉर कार्गो’ की आदर्श संकल्पना के समुचित क्रियान्वयन के क्रम में पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल द्वारा शुरू किए गए विभिन्न अभिनव प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। तथा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के तहत माल लदान के लिए विभिन्न 25 स्कीम लागू की गई है जिसमें उपभोक्ताओं को माल लदान में विभिन्न रियायते दी गई है जिसके फलस्वरूप मंडल के माल लदान में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Bat worship: भारत में यहां होती है चमगादड़ों की पूजा, जानें इसके पीछे की कहानी

अहमदाबाद मंडल द्वारा पिछले वर्ष 15 नवंबर 2020 को कोयला के दो रेकों से 1.28 करोड, फर्टिलाइजर के 5 रेकों से 2.05 करोड, कंटेनर के 29 रेकों से 4.03 करोड, तथा अन्य सामग्री के 3 रेकों से 0.98 करोड़ रुपये सहित कुल 39 रेकों के माध्यम से 8.34 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया था।

जबकि इस वर्ष 15 नवंबर 2021 को कोयला के 5 रेकों से 4 करोड, फर्टिलाइजर्स के 12 रेकों से 6.99 करोड़, पेट्रोलियम के एक रेक से 0.57 करोड़, कंटेनर के 38 रेकों से 6.06 करोड़, ऑटोमोबाइल के 3 रेकों से 0.45 करोड़, साल्ट के 10 रेकों से 4.2 करोड़, इंडस्ट्रीयल साल्ट के 2 रेकों से 0.85 करोड़, स्टील पाइप के एक रेक से 0.5 करोड़ तथा अन्य सामग्री के 4 रेकों के माध्यम से 0.95 करोड़ रुपये सहित कुल 76 रेकों के लदान से 24.57 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक है।

Whatsapp Join Banner Eng