India corona update: एक बार फिर बढ़े कोरोना के दैनिक मामले, देंखे ताजा आंकड़े
India corona update: दर्ज 43,263 मामलों में से अकेले केरल में संक्रमण के 30,196 मामले सामने आए है
नई दिल्ली, 09 सितंबरः India corona update: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर बड़ा उछाल देखा गया हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 43,263 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं इस संक्रमण से 338 लोगों की मौत हुई हैं। पिछले दिन यह आंकड़ा 37 हजार के आसपास था। वहीं एक बार फिर कोरोना से ठीक होनेवालों की रफ्तार इसके नए मरीजों से कम ही हैं। केरल अभी भी सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मामलों के 1.19 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में ठीक होनेवालो की संख्या 40,567 हैं। देश में अब तक इस संक्रमण से 3,23,04,618 लोग ठीक हो गए हैं।
क्या आपने यह पढ़ा.. Leopard spotted in ahmedabad: अहमदाबाद में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, दशहत का माहौल
देश में दर्ज 43,263 मामलों में से अकेले केरल में संक्रमण के 30,196 मामले सामने आए है वहीं 181 लोगों की मौत भी हुई हैं। कोरोना के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम तेजी से जारी हैं। अब तक देश में 71.65 करोड़ लोगों को कोरोना की डोज लगाई जा चुकी हैं।