BHU book

BHU book exhibition: आईआईटी बीएचयू में हिन्दी पुस्तकों की प्रदर्शनी

BHU book exhibition: हिंदी पखवाड़ा के तहत यहाँ प्रदर्शनी 15 सितंबर तक लगी रहेगी

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 03 सितंबरः BHU book exhibition: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 1 से 15 सितंबर 2021 तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन कर रहा है। हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्य ग्रंथालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 3 सितंबर को हिन्दी पुस्तकों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। मुख्य ग्रंथालय में हिन्दी पुस्तकों की यह प्रदर्शनी 3 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक लगी रहेगी।

BHU book exhibition: कार्यक्रम का उद्घाटन भा.प्रौ.सं. के कार्यवाहक कुलसचिव राजन श्रीवास्तव तथा मुख्य ग्रंथालय के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो.एम.के.मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान उप-पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ.नवीन उपाध्याय, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष कानू चक्रवर्ती, कनिष्ठ हिन्दी अनुवादक शशांक पाठक एवं सभी पुस्तकालयकर्मी उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ahmedabad-Howrah Special Train: अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर बामरा स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया

प्रदर्शनी में सभी ने कहानी कविता, दर्शनशास्त्र, जीवनी, उपनिषद, धर्म, पं.महामना के भाषण तथा हिन्दी साहित्य के इतिहास संबंधित पुस्तकों का अवलोकन किया तथा हिन्दी भाषीय अभियांत्रिकी पुस्तकों पर भी चर्चा की।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें