visa

Afghan citizens e-visa: अब सिर्फ ई-वीजा पर ही भारत आ सकेंगे अफगान नागरिक

Afghan citizens e-visa: अफगानिस्‍तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण सभी अफगानिस्तान के नागरिकों को अब से केवल ई-वीजा पर भारत यात्रा करना अनिवार्य

नई दिल्‍ली, 25 अगस्त: Afghan citizens e-visa: अफगानिस्‍तान में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और ई-आपातकालीन एक्‍स-विविध वीजा के जरिए वीजा प्रक्रिया को सुव्‍यवस्थित करने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है कि अब से सभी अफगा‍निस्तान के नागरिकों को केवल ई-वीजा पर ही भारत की यात्रा करनी है।

Good news for farmers: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने SRP को बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल किया

कुछ (Afghan citizens e-visa) अफगानिस्तान के नागरिकों के पासपोर्ट गुम होने की रिपोर्टों को ध्‍यान में रखते हुए जिन सभी अफगानिस्तान नागरिकों को पहले वीजा जारी किए गए थे, लेकिन जो अब भारत में नहीं हैं, उनके वीजा अब तत्‍काल प्रभाव से अमान्‍य है। भारत की यात्रा करने के इच्‍छुक अफगानिस्तान नागरिक ई-वीजा के लिए www.indianvisaonline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Whatsapp Join Banner Eng